_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________
  मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा
_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________

 देवस्थान   |  मंदिर   |  देवस्थान अधिपति   आशीर्वाद गृहण   दान   |  पहुँच मार्ग   |  दान विवरण   | कार्यक्रम   |


Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

      सभी को आर्शीवाद  


श्रद्धालुओं से निवेदन

मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा में “देवस्थान अधिपति परम पावन श्री गौरव नारायण” “ज्ञान सिहांसन” पर विराजित एवं मुकुट युक्त है |

अपने दान को केवल मनी आर्डर अथवा भारतीय पोस्टल आर्डर के द्वारा परम पवन श्री गौरव नारायण के नाम पर ही भेजें और किसी अन्य नाम से नहीं | मनी आर्डर अथवा भारतीय पोस्टल आर्डर द्वारा दिए गये देवस्थान के पते पर ही भेजें |

परम पावन श्री गौरव नारायण

मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा

अंजोरा खपरी

तहसील- दुर्ग, जिला- दुर्ग

छत्तीसगढ़ भारत

पिन कोड - ४९१००१

 

मंदिर या देवस्थान ने किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों को या किसी संस्थान को दान लेने के लिए नियुक्त नही किया है |

अपना दान किसी के हाथों में मत दीजिए | अपने दान के सही उपयोग हेतु दान केवल दान पेटी में ही डालिये या फिर दान को केवल मनी आर्डर द्वारा या पोस्टल आर्डर द्वारा ही दीजिये |

मनी आर्डर करने के बाद श्रद्धालु कृपया दान विवरण जो कि देवस्थान की अधिकृत वेबसाइट में दिया गया है में क्लिक कर भरें | ऐसा करना श्रदालुओं के लिए लाभप्रदः रहेगा | देवस्थान उनके निवेदनों को और अधिक शीघ्रता से निपटा पायेगा |

जो भक्त भोग अथवा विशेष मनोकामना विशेष आरती के लिए दान दे रहे है अथवा दीप आराधना हेतु दान दे रहे है उनकी अन्य जानकारियाँ जैसे कि किस दिनांक को विशेष आरती करनी है और किस के नाम से विशेष आरती होगी अथवा किस दिन आरती करनी है का पूरा विवरण “दान विवरण” में श्रद्धालुओं द्वारा दिया जा सकता है |

श्रद्धालु मनी आर्डर करने के बाद पोस्ट ऑफिस से मिली हुई रसीद को स्कैन करके दान विवरण में भेंज सकते है |

भारतीय डाक विभाग द्वारा अधिकतम पाँच हजार रूपये राशि मनी आर्डर द्वारा भेजनें के लिए निर्धारित की गई है अतः जो श्रद्धालु मनोकामना दीप आराधना करवाना चाहते है वह पांच हजार रुपये के दो मनी आर्डर दस से पंद्रह मिनट के अंतराल के बाद कर सकते है |

जो श्रद्धालु १०००० रुपये से अधिक की धनराशि को दान करना चाहते है वह देवस्थान के पूछताछ कार्यालय में संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है | पूछताछ कार्यालय के फ़ोन नंम्बर और ईमेल पता इस वेबसाइट के संपर्क लिंक में दिया गया है |

देवस्थान में विभिन्न धार्मिक कार्य समय समय पर होते है देवस्थान में परमार्थिक कार्य भी होते है इन होने वाले आधयात्मिक एवं परमार्थिक कार्यो में भाग लेने के लिए अथवा इन कार्यो में सेवा देने के लिए श्रद्धालु देवस्थान के पूछताछ विभाग में संपर्क कर सकते है और वहाँ से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

मनोकामना सिद्ध वृक्ष की तस्वीर लेना मना है |

दर्शन करने से पहले श्रद्धालु अपना सामान मंदिर में प्रवेश से पहले “अमानती सामान घर” में जो कि मंदिर परिसर में ही उपलब्ध है में रखे |

सिद्ध वृक्ष मंदिर में जाने से पहले श्रद्धालु अपने जूते, चप्पल अमानती सामान घर में रखे जो कि मंदिर परिसर में ही है |

श्रद्धालु अपने साथ किसी प्रकार के मोबाइल, फ़ोन, कैमरा या कोई बैग या पर्स नही ले जा सकते |

जूते, चप्पल, रखने के लिए मात्र ५ रु प्रति जोड़ी लिये जाते है|

मोबाइल, पर्स, बैग या अन्य सामान रखने के लिए मात्र १० रु प्रति सामान लिये जाते है |

मंदिर में चढ़ाने के लिए मनोकामना प्रार्थना पत्र और मनोकामना धागा मंदिर में प्रवेश के उपरांत मंदिर से ही लिया जा सकता है |

अधिक जानकारी के लिए देवस्थान के पूछताछ कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है |







देवस्थान सेवा


सेवादार प्रपत्र


संपर्क करे



© Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

Back to Top